A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

सुशासन तिहार—2025 आज 11 अप्रैल अन्तिम दिवस……..

सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना,

कोरबा :- (कुरूडीह)  प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन त्योहार मना रही है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल से हुई है। फिलहाल आज 11 अप्रैल तक लोगों की समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन तीन तरह से लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन, शिविर लगाकर और शिकायत पेटी के माध्यम से।

सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है ।

यह तीन चरणों में सम्पन्न होगा ।

प्रथम चरण : आवेदन प्राप्त करना (दिनांक 08.04.2025 से 11.04.2025)

द्वितीय चरण : आवेदनों का निराकरण (1 माह)

तृतीय चरण : समाधान शिविरों का आयोजन (05.05.2025 से 31.05.2025)

https://sushasantihar.cg.nic.in में विजिट कर ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!