
- हाथरस 25 अप्रैल । आज सेंट जॉन्स स्कूल मोहन गंज में जम्मू कश्मीर के पहलगांव क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने कहा कि आज पूरा देश दुखी हैं। इस हमले में हमारे देश के वीर जवान और सैलानी शहीद हुए हैं। आज हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और जो लोग घायल हुए हैं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विपिन सिंह, मीरा पाठक, कनक वर्मा, शिखा वाष्र्णेय, शरद सलूजा, शुभ शर्मा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित उपस्थित रहे। https://vandebharatlivetvnews.com/?p=480825