A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

ग्रामीण महिलाओ को 16 अप्रैल से मिलेगा महिला दर्जी और ब्यूटी पार्लर का निशुल्क ट्रेनिंग

रहना, खाना और सीखना बिलकुल फ्री

ग्रामीण महिलाओं को 16 अप्रैल से मिलेगा महिला दर्जी और ब्यूटी पार्लर का निशुल्क ट्रेनिंग

 

वाट्सअप नंबर 7974942078 पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 

प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क

 

प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण की भी सुविधा

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 अप्रैल 2025/रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण युवती और महिलाओं के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रायगढ़ में ब्यूटी पार्लर और महिला दर्जी सिलाई का एक माह से ज्यादा दिवस का निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित की जा रही हैं। दोनों कोर्स के लिए 35-35 सीट है। ब्यूटी पार्लर 16 अप्रैल से 21 मई (35दिन) और महिला दर्जी सिलाई 16 अप्रैल से 16 मई (31दिन) का प्रशिक्षण निर्धारित है। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल नम्बर पर 7974942078, 9131360303, 9303060375 पर संपर्क कर और दस्तावेज वाट्सअप 7974942078 में भेज कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।

 

एसबीआई आरसेटी रायगढ़ के सीनियर समन्वयक श्रवण श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवती एवं महिला को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया है, तो उसे रोजगार गारंटी के तहत् प्रति दिवस 243 रुपए की दर से भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।

 

उल्लेखनीय है कि प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। प्रशिक्षण पश्चात् प्रमाण पत्र दिया जायेगा।व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!