
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 11 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनकल्याण की दिशा में शुरू किए गए सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम को लेकर जिले में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की इस तरह पहल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
8 अप्रैल से 11अप्रैल तक चल रहे प्रथम चरण के तहत ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय मुख्यालयों में शिवरों का आयोजन किया गया इन शिविरों में ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंप रहे हैं ।
इसी कार्यक्रम में विकासखंड गौरेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुमूडा और ग्राम भदौरा में आयोजित शिविर में अधिकारीयों द्वारा ग्रामीण को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर रहे तथा उन्हें पावती प्रदान की जा रही है। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, शौचालय, पेंशन ,आवास, पशु शेड निर्माण जैसे विभिन्न मुद्दों पर आवेदन प्रस्तुत किए गए। सभी प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर के उपरांत संबंधित विभागों के माध्यम से किया जाएगा।
ग्राम पंचायत तेंदुमूडा के उपसरपंच श्री बाला प्रसाद कश्यप स्वयं रहकर अधिकारियों की मदद करते नजर आए पटवारी श्री राजकुमार उइके, शशांक पांडे प्रधान पाठक तेंदुमूडा, ज्योति कश्यप रोजगार सचिव तेंदुमूडा और भारी संख्या ग्रामीण सामिल थे।