
धनबाद :— झारखंड के धनबाद में मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI(M)] ने झारखंड पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जरेडा) कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य विस्थापित परिवारों के उचित पुनर्वास और रोज़गार की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।
प्रदर्शन का नेतृत्व झरिया लोकल कमिटी, बेलगड़िया शाखा (सिंदरी), और बलियापुर लोकल कमिटी (धनबाद) ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विस्थापित परिवारों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी विस्थापन उजाइन के खिलाफ धनबाद चलें बेहतर पुनर्वास के लिए धनबाद चलें और घर दो रोजगार दो जैसे नारों के साथ सड़कों पर उतरे। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि जरेडा द्वारा अब तक विस्थापित परिवारों को न तो समुचित आवास उपलब्ध कराया गया है, न ही जीवनयापन के लिए कोई स्थायी रोज़गार की व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्षों से विस्थापित लोग अस्थायी बस्तियों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
नेताओं ने सरकार से मांग की कि विस्थापितों को शीघ्र स्थायी आवास, मूलभूत सुविधाएं और रोजगार मुहैया कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
— प्रकाश विप्लव सीटु नेता