A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवासमध्यप्रदेश

नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों एवं साइबर अपराध के संबंध में दी जानकारी

सोनकच्छ थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने नशे से दूरी है जरूरी हस्ताक्षर अभियान चलाया

नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों एवं साइबर अपराध के संबंध में दी जानकारी

प्रदेश सहित जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। देवास जिले में “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सोनकच्छ थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने नशे से दूरी है जरूरी हस्ताक्षर अभियान चलाया अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत शपथ भी दिलवाई गई और साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई।जिले में “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत नागरिकों को नशे से दूर रहने के संबंध में समझाइश जा रही है। अभियान के तहत जिले के ग्रामों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के बारे में बताया गया एवं शपथ भी दिलवाई जा रही है। जिले के समस्त नागरिकों, युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करें और मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त देवास के निर्माण में सहयोग दें।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!