
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: धर्म जागरण मंच एवं सर्व सनातनी हिन्दू समाज, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के तत्वावधान में दिनांक 12 अप्रैल दिन शनिवार 2025 को गौरीशंकर मंदिर पुराना गौरेला(पेनड्रारोड) मे श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन शुभ अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा गौरीशंकर मंदिर पुराना गौरेला मे शाम चार बजे से प्रारंभ की जायेगी। शोभायात्रा गौरीशंकर मंदिर पुराना गौरेला से आरंभ होकर गौरेला नगर भ्रमण करते हुए भारतमाता चौक(संजय चौक) पहुंचेगी, जहां पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम जी की स्तुति, तथा श्री हनुमान जी की भव्य आरती वंदना के साथ इस धार्मिक समारोह का समापन होगा। सभी श्रद्धालु भक्तगणों से उक्त धार्मिक समारोह में अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर समारोह को भव्य एवं सफल बनाने की अपील की गई है।