
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर मे बढ़ते हुए अपराधों को ध्यान मे रखते हुए महाराष्ट्र की महायुति सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने नागपुर ग्रामीण क्षेत्रों मे 06 नये पुलिस स्टेशन खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नागपुर के ग्रामीण क्षेत्र मे नये पुलिस स्टेशन स्थापित किए जायेंगे। इस आशय की जानकारी राजस्व एवं नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने दी। ग्रामीण क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर ग्रामीण क्षेत्र मे नये पुलिस स्टेशन बनाए जाने का फैसला किया है। नये पुलिस स्टेशन- बड़ोदा, बाजारगांव, मोहपा, पचगांव, नांद, कन्होली बारा मे बनाए जायेंगे। इन नये पुलिस थानों के बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर होने के साथ यहां के निवासियों की सुरक्षा के लिए भी तत्काल उपाय शुरू किए जा सकेंगे। नये पुलिस थानों से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने मे भी मदद मिलेगी। नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। बैठक मे नये पुलिस थानों के निर्माण कार्यों को लेकर इसमे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी के सचिव और पुलिस आयुक्त भी उपस्थित रहे।