A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़धार्मिक
Trending

ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा परशुराम जयंती पर इस वर्ष भी किया जायेगा उपनयन संस्कार

गुलशन साहू की रिपोर्ट –

चाम्पा –  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया पर समस्त ब्राह्मण समाज के बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन चांपा द्वारा परशुराम भवन जिला चिकित्सालय के बगल में किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये संगठन के पद्मेश शर्मा ने बताया कि चांपा नगर में भगवान परशुराम जयंती को उपनयन संस्कार एवं शोभायात्रा के रूप में विगत तीस वर्षों से भी अधिक से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। नगर में परशुराम जयंती की शोभायात्रा और उपनयन संस्कार को लेकर संगठन के पदाधिकारी प्रतिदिन बैठक कर रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। दूरदराज एवं आसपास के विप्र परिवार संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर उपनयन संस्कार कराते हैं। उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा प्रतिदिन भवन में शाम को बैठक करके रूप रेखा बनाई जाती है जहां लोग शामिल होकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इस बार आयोजित कार्यक्रम के बारे पद्मेश शर्मा ने बताया इस वर्ष भी 29 और 30 अप्रैल को उपनयन संस्कार एवं भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने बताया कि संगठन के कई दौर के बैठक पश्चात अब पंजीयन कार्य प्रारंभ हो चुका है और उपनयन संस्कार के इच्छुक परिजन बटुकों का पंजीयन करा सकते हैं। इस बार पंद्रह सौ रूपये शुल्क रखा गया है , जिसमें बटुक सहित पांच लोगों के भोजन और आवास की व्यवस्था शामिल है। कुल 51 बटुकों का पंजीयन किया जायेगा जो पहले आओ – पहले पाओ पर आधारित रहेगा , समाचार लिखे जाने तक पंद्रह बटुकों का पंजीयन किया जा चुका है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का विवरण देते हुये पद्मेश शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि 29 अप्रैल को शाम पांच बजे से बटुकों का एकत्रीकरण पूजन एवं संस्कार प्रक्रिया प्रारंभ होगा। वहीं दूसरे दिन 30 अप्रैल को सुबह त्रिमुंडन , ब्राह्मण भोजन , पूर्वाह्न ग्यारह बजे भिक्षाटन , दोपहर भोजन और समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह पश्चात शाम पांच बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुराम की जीवंत प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जायेगा। यह शोभायात्रा परशुराम भवन प्रारंभ होगी जो लायंस चौक , थाना चौक से सदर बाजार होते हुये नगर के हृदयस्थल स्थित बड़े मठ जगन्नाथपुरी पहुंचेंगी। यहां दर्शन पूजन पश्चात रामबांधा तालाब स्थित मां समलेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुये परशुराम चौक में पूर्ण होगी। देर शाम सात बजे अतिथियों द्वारा परशुराम चौंक में एवं भगवान परशुरामजी का महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा होगी और संगठन द्वारा आभार प्रदर्शन किया जायेगा।गौरतलब है कि भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन चाम्पा अपने गठन काल से ही वैदिक रीति से उपनयन संस्कार संपन्न करा रहा है। अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित होने वाले इस आयोजन को पुरी शंकराचार्य श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी का आशीर्वाद भी मिला है। उनके सानिध्य में लगभग 75 बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया तथा उन्हें इस अवसर पर पूज्य शंकराचार्यजी से आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है। उपनयन संस्कार के पश्चात वटुकों की शोभायात्रा की परंपरा है जो नगर भ्रमण‌ करती है जिसका स्वागत नगरवासियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा मार्ग में किया जाता है।

समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं दानदाताओं का होगा सम्मान

भगवान परशुराम बाह्मण युवा संगठन चाम्पा द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर , छ.ग. द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2024 में पचासी प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ब्राम्हण विद्यार्थी व परशुराम भवन निर्माण में योगदान देने वाले दानदाताओं का 30 अप्रैल को दोपहर तीन बजे भगवान परशुराम भवन चांपा में सम्मान किया जायेगा। भगवान परशुराम ब्राहाण युवा संगठन चाम्पा के अध्यक्ष पदमेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2024 में पचासी प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चांपा शहर के निवासी ब्राम्हण विद्यार्थी 25 अप्रैल तक अपना पंजीयन करवा लेवें। उपनयन संस्कार एवं सम्मान समारोह से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये पद्मेश शर्मा के मोबाइल नंबर 9893633302 पर संपर्क किया जा सकता है।

सदस्यों को मिली जिम्मेदारी

परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन का परशुराम जयंती आयोजन के संबंध में परशुराम भवन में लगातार बैठकें हो रही है। बैठक में आज परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के भव्य आयोजन की रूपरेखाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज के सभी सदस्यों तथा नगरवासियों की सहभागिता से इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयंती तथा सामूहिक उपनयन संस्कार के आयोजन में अपनी सहमति व्यक्त करते हुये सभी संभव सहयोग तथा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम की सम्पन्नता हेतु संगठन के सदस्यो को अलग अलग कार्यो की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें भोजन प्रभारी – पुरुषोत्तम शर्मा , राजेंद्र तिवारी , महेंद्र तिवारी ,आवास प्रभारी – संजय दुबे , संजय तिवारी , टेंट माईक प्रभारी – योगेश पाठक , शैलेंद्र तिवारी , उपनयन पूजन – पदमेश शर्मा , पवन पाठक , दिनेश दुबे , राजेश पाठक , पेयजल प्रभारी – योगेंद्र तिवारी , दिनेश दुबे , पंजीयन प्रभारी – भृगुनंदन शर्मा , प्रशांत तिवारी , बसंत चतुर्वेदी , शोभा यात्रा प्रभारी – राजेंद्र तिवारी , कर्मा‌ एवं डी०जे० व्यवस्था -चन्द्रशेखर पाण्डेय , महाआरती – अरूण उपाध्याय , स्टोर प्रभारी – लिलेश्वर तिवारी , स्वागत सम्मान – बजरंग शर्मा , आशीष तिवारी , सम्मान समारोह – बसंत चतुर्वेदी , राजेंद्र तिवारी , मोमेंटो – राजेंद्र तिवारी एवं सजावट मण्डप – महिला समिति , आठ ब्राम्हणो का भोजन व्यवस्था – महिला समिति , झांकी – शशांक तिवारी।

Back to top button
error: Content is protected !!