छत्तीसगढ़
Trending

Raipur—स्ट्रॉन्ग वूमेन पावर क्लब रायपुर की मुहिम बनी जनआंदोलन*

बेजुबानों की प्यास बुझाने निकलीं महिलाएं*

जब गर्मी अपने चरम पर होती है और धरती तपने लगती है, तब सबसे अधिक संकट में होते हैं वे बेजुबान प्राणी, जिनकी आवाज़ें अक्सर हमारी रोज़मर्रा की भागदौड़ में खो जाती हैं —पक्षी। ऐसे ही समय में एक संवेदनशील सोच और सशक्त नेतृत्व ने एक अनूठी—दिशा दिखाई है। स्ट्रॉन्ग वूमेन पावर रायपुर की संस्थापक नीता थापा ने गर्मी में पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने की एक देशव्यापी मुहिम शुरू की है, जो धीरे-धीरे जनांदोलन का रूप ले रही है। यह पहल सिर्फ पानी रखने तक सीमित नहीं, बल्कि यह मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की गहरी अभिव्यक्ति है।
नीता थापा कहती हैं, गर्मी में जब तापमान बढ़ जाता है, तो इंसान तो कहीं-न-कहीं से राहत पा ही लेता है, लेकिन नन्हे पक्षी न तो अपनी पीड़ा कह सकते हैं, न राहत ढूंढ सकते हैं। हम सभी अगर अपने घर की बालकनी, छत या आंगन में एक कटोरी पानी रख दें, तो हजारों पक्षियों की जान बचाई जा सकती है।
इस अभियान की खास बात है लोगों की भागीदारी। क्लब ने अपील की है कि जो लोग यह नेक कार्य कर रहे हैं, वे उसकी तस्वीरें या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर #BirdsNeedWater हैशटैग के साथ साझा करें और स्ट्रॉन्ग वूमेन पावर क्लब रायपुर को टैग करें, ताकि और लोग भी प्रेरित होकर इस मुहिम से जुड़ें। नीता थापा ने कहा कि यह पहल महिलाओं के नेतृत्व में समाज की संवेदनशीलता का उदाहरण बन गई है, जिसमें हर आयु, वर्ग और पृष्ठभूमि के लोग जुड़ते जा रहे हैं। छोटे-छोटे प्रयासों से एक बड़ा परिवर्तन संभव है, यही इस अभियान का संदेश है।

इस गर्मी एक कटोरी पानी… और एक ज़िंदगी बचाइए :

Back to top button
error: Content is protected !!