A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

Delhi Weather: दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक सताएगी गर्मी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिजाज?

Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चल सकती है.

Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को वेदर काफी गर्म रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आयानगर और रिज में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा तो वहीं सफदरजंग में 40.2 डिग्री , पालम और लोधी रोड पर 39 डिग्री के करीब रहा.  बढ़ती गर्मी के साथ ही हीट वेव का प्रभाव भी अब बढ़ने लगा है. मौसम एक्सपर्ट्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार  दिल्ली के कई इलाकों में हीट वेव का प्रभाव रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग में आने वाले दो दिनों के लिए भी हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हीट वेव का प्रभाव रहेगा.

दिन प्रतिदिन मौसम में तब्दीली आ रही है और हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है, हालांकि अभी अप्रैल महीने की शुरुआत ही हुई है. मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है. दिल्ली के साथ ही राजस्थान और कच्छ के इलाकों में भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को जिन इलाकों में हीट वेव यानी लू का प्रभाव रहा उनमें आयानगर और रिच का इलाका था. लेकिन मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू चलने का अनुमान है.

लू और बहुत तेज गर्मी

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 08 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण लू जारी रहने का अनुमान है. अगले 4 दिनों तक गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश में लू चल सकती है.

07 से 10 अप्रैल तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) 8 अप्रैल 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 अप्रैल के बाद तेज गर्मी और लू से कुछ राहत मिल सकती है

Back to top button
error: Content is protected !!