
Sakti:/पोता :माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे सुशासन दिवस के रूप मे गांव गांव मे मनाया जा रहा है उसी कड़ी के तहत हमारे गांव पोता मे जनपद सदस्य नितिन दिव्या गबेल के नेतृत्व मे आज घर घर जा कर साशन के योजना की जानकारी दी गयी और गांव के लोगो का पंचायत भवन जाकर उनका आवास, जॉबकार्ड, शौचालय पेंशन का फार्म भी भरा गया जिसमे सरपच उपसरपंच पंच एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कारकर्ता उपस्थित थे इस अवसर ग्रामीणों ने सहयोग दिया और सभी योजनाओं का सकुशल लाभ लिया! जनपत सदस्य नितिन दिव्या गबेल ने जनता का आभार प्रकट किया और समाजिक विषयो पर जागरूकता बढ़ाया!यह आयोजन मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना है