A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकानपुर
Trending

12.04.25 को पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

12.04.25 को पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

दिनांक 31 मार्च 2025 को रात्रि 02:55 बजे प्रभारी निरीक्षक, थाना गोविन्द नगर के सीयूजी पर USA से कॉल आई जिसमें एक महिला दीगान्ता मेहता पत्नी अंकित पांड्या निवासिनी कैलिफोर्निया (USA) ने बताया कि मेरे माता-पिता कामाख्या देवी दर्शन करने गए थे और वहां से अहमदाबाद ट्रेन हावड़ा एक्सप्रेस से लौट रहे थे, ट्रेन गोविन्दपुरी स्टेशन पर देर रात पहुंची थी तो पिता जी श्री कमलेश पांड्या, उम्र 69 वर्ष गोविन्दपुरी स्टेशन पर ही उतर गए पिता जी, मेमोरी लॉस की बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता तथा माताजी ट्रेन में है, जो ट्रेन इटावा के पास पहुँच चुकी थी। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल कॉलर से उनके पिता जी सम्बन्धित फोटो व अन्य जानकारी वाट्सअप पर मंगाकर, थाना के रात्रिधिकारी उ0नि0 महेशपाल सिंह को भेजते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल रेलवे स्टेशन गोविन्दपुरी पहुंचकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश करें। रात्रिधिकारी द्वारा बिना देरी किए हुए गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर, आस-पास की दुकानों व प्लेटफार्म पर सघन तलाश किया गया। सूचना प्राप्त होने के लगभग 25 मिनट बाद 03:20 बजे थाना गोविंद नगर की पुलिस टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति को स्टेशन के पास सड़क पर जंगल की तरफ टहलते हुए पाया। उन्हें सुरक्षित थाना गोविंद नगर लाया गया एवं कॉलर को उनके मिलने की सूचना देते हुए उनकी तस्वीरें साझा की गई। प्रातः 9:00 बजे, श्री कमलेश पांड्या की पत्नी टूंडला स्टेशन से सड़क मार्ग द्वारा थाना गोविंद नगर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति को अपने साथ लेकर चली गईं। इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पुत्र श्री अंकित पांड्या द्वारा USA से सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना की गई। थाना गोविंद नगर की पुलिस टीम का यह प्रयास समाज में सुरक्षा व सहायता की भावना को सुदृढ़ करता है।

उक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत आज दिनांक 12.04.25 को पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Vande Bharat Live Tv News  Kanpur

 Reporter- Manas Mishra

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!