A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में आईपीएल के 9 सटोरिएगिरफ्तार: गैंग में सपा का पूर्व छात्र संघअध्यक्ष और एक अधिकारी का भाई भीशामिल

मुरादाबाद में आईपीएल मैच में सट्टा करने वाले गिरोहके 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ेगए आरोपियों में प्राइमरी स्कूल का शिक्षक व सपा कापूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल है। पुलिस ने पकड़ेगए आरोपियों के पास से नकद 1,46,175 रुपये, 10स्मार्टफोन और 1 कीपैड फोन, 10 एटीएम कार्ड, 1पिस्टल और 1 रिवाल्वर, 315 बोर और 45 बोर केकारतूस भी बरामद किए हैं।

मुरादाबाद में हर साल बड़े पैमाने पर आईपीएल मैचमें धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार होता है। एसएसपीसतपाल अंतिल के आदेश पर मुरादाबाद पुलिस नेआईपीएल मैच में सट्टा करने वालों के खिलाफ सर्चचलाया। शुव्क्रवार रात मुखबिर की सूचना पर सिविललाइन पुलिस ने पीटीसी गेट के पास बने कौशल कपूरनाम के मकान पर दबिश देकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्षव प्राइमरी शिक्षक सुशील उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशलकपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता,आकाश, हैमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस लाइन में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामलेका खुलासा किया। उन्हनि बताया के पूछताछ करने परसभी आरोपियों ने कुबूल किया है कि वे पिछले करीब10 से 12 सालों से हर साल हो रहे आईपीएल में लोगोंको लालच देकर गेम खेलने के लिए तैयार करते हैं।मुरादाबाद शहर के अमित नागपाल, कमलदीप, राजदीपटंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेजा,रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक,विक्की छावड़ा व कमल छावडा जैसे बड़े नामचीन लोगआईपीएल की शुरुआत से ही बड़े बुकी हैं।

इन लोगों ने बताया कि वे लोग ऑनलाइन और नकदलेनदेन के माध्यम से सट्टा खिलाते थे और काफी संपत्तिअर्जित की थी। वे लोग पहले लोगों को प्रलोभन देकरक्रिकेट में सट्टा खिलाने की लत डाल देते हैं। फिर कवे लोगसट्टे के रूपये का लेन-देन ऑनलाइन खातों में लेकर,नकद लेनदेन से करते हैं।कौशल कपूर और विपुल ने बताया कि वे लोग अमितनागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुलगोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेजा, रचित रस्तोगी,सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीट् उर्फ दीपक, विक्की छावड़ाव कमल छावड़ा आदि से मास्टर की खरीद लेते हैं। फिरसट्टा खेलने वालों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड तैयारकरके देते हैं।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने नीचे सट्टा खिलाने केलिए कई लोगों को जोड़ा हुआ था। कल रात आईपीएलचेन्नई सूपर किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स का मैचथा। मैच में लगे सटटे से उन लोगों को अच्छा मुनाफा हुआथा। पुलिस ने मौके से गाड़ियां भी बरामद की हैं जिनकाप्रयोग ये लोग सट्टे के पैसे की वसूली करने में करते थे।

पुलिस ने इन सब की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधारपर थाना सिविल लाइन्स में धारा 112, 318(4)बीएनएस व 3/4 जुआ अधिनियम व 3 /25/30आम्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है।अब सवाल यह है कि भले ही पुलिस ने आईपीएलमैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दफाश कर दियाहो, लेकिन आखिर कैसे 12 सालों तक मुरादाबाद मेंआईपीएल सट्टेबाज पूरा नेक्स चलाते रहे और पुलिसःकानोंकान इस भनक भी नहीं लगी।

Back to top button
error: Content is protected !!