A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

बनारस वाले हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला : करणी सेना के सदस्यों पर आरोप, अखिलेश यादव ने की घटना की निंदा

बनारस वाले हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला : करणी सेना के सदस्यों पर आरोप, अखिलेश यादव ने की घटना की निंदा

बनारस वाले हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला : करणी सेना के सदस्यों पर आरोप, अखिलेश यादव ने की घटना की निंदा 

चन्दौली वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ। बताया गया कि हमला करणी सेना से जुड़े युवकों ने किया। हमले में सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा घायल हो गए, जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इस हमले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस घटना की निंदा की है।अखिलेश यादव ने लिखा, समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।

 

दो हमलावर गिरफ्तार, दो फरार

 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी भागने लगे। मोहल्ले के लोगों ने पीछा कर दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी, जबकि अन्य दो हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवकों को हिरासत में ले लिया।मोहल्ले के पास खड़े थे, तभी हुआ हमला

 

घायल हरीश मिश्रा ने बताया कि वह अपने घर के पास आशा महाविद्यालय के मोड़ पर खड़े थे, तभी छह युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। हमलावरों के पास चाकू भी थे, जिससे उन पर वार किया गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्हें बचाया।

 

आरोपी ने हमले की वजह ‘अपमान का बदला’ बतायापकड़े गए एक हमलावर ने अपना नाम अविनाश पांडेय बताया, जो पांडेयपुर का निवासी है। उसने खुद को करणी सेना का सदस्य बताते हुए कहा कि वह “मां करणी” के अपमान का बदला लेने आया था। उसने दावा किया कि हरीश मिश्रा ने हाल ही में करणी सेना को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

 

सपा कार्यकर्ताओं का विरोध, धरने पर बैठेहमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सिगरा थाने पहुंचे और धरना देने लगे। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़) ने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तब तक कार्यकर्ता वहीं डटे रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।

 

विवादित बयान बना हमले की वजह?

 

घटना से कुछ दिन पहले हरीश मिश्रा ने करणी सेना पर एक तीखा बयान दिया था।उन्होंने कहा था, “अगर बहुत लड़ने का शौक है और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को मारने की इच्छा है, तो एक मैदान तय करो, तारीख तय करो, और सामने आओ। पुलिस हटवाओ, फिर मुकाबला करो।”

 

पुलिस का बयान

 

एडीसीपी काशी, सर्वणन टी ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। घायल पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती पूछताछ में करणी सेना से सीधा जुड़ाव सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार, यह झगड़ा कुछ बहस के बाद हिंसक हो गया

Back to top button
error: Content is protected !!