*सांसद रमेश अवस्थी के दस महीने के कार्यकाल पूर्ण होने पर व्यापारी एवं वैश्य समाज ने किया भव्य स्वागत*
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के कार्यकाल के लगभग 10 माह पूर्ण होने पर कानपुर के व्यापारी एवं वैश्य समाज द्वारा भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में सांसद के स्वरूप नगर आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम का नेतृत्व व्यापारी नेता विनोद गुप्ता ने किया उन्होंने बताया कि सांसद रमेश अवस्थी जी की प्रतिबद्धता कानपुर को विकसित करने की है इसी कड़ी में वे लगातार कानपुर के आम जनमानस के सपनों को साकार करते हुए कानपुर शहर के विकास को नई गति प्रदान कर रहे हैं जो कार्य वास्तव में कानपुर के विकास के लिए जनता को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक है सांसद रमेश अवस्थी द्वारा ऐसे बड़े बड़े कार्यों के लिए शानदार प्रयास किया गया जिसमें कुछ कार्य तो केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मंजूर भी कर लिए गए और धरातल पर भी उतर आएं हैं जबकि कुछ कार्य शासन स्तर पर जल्द स्वीकृत होने वाले हैं बताया कि सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर के विकास के पहिए को तीव्र गति से दौड़ा दिया है मात्र दस माह में ही गोल चौराहे से रमादेवी एलिवेटेड रोड, जरीब चौकी – मंघना फ्लाईओवर, लाजपत नगर मरियमपुर से फजलगंज, गोविंद नगर होकर साकेत नगर तक फ्लाईओवर, घंटाघर से टाटमिल समानांतर पुल, श्रम शक्ति की तर्ज पर एक और स्पेशल ट्रेन, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे के कार्य को तीव्र गति के साथ पूर्ण कराने का प्रयास, रमईपुर में मेगा कलस्टर पार्क, ग्रीनपार्क का पुनर्विकास, मेट्रो का तीव्र कार्य संचालन, गंगा रिवार फ्रंट की मांग सदन में उठाना, लाल इमली समेत अन्य बंद पड़ी मिलों की आवाज को लोकसभा में उठाकर सरकार का ध्यान कानपुर के व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास की ओर आकर्षित करना ये सब कार्य वास्तव में ऐतिहासिक हैं मात्र 10 माह में इतने सारे कार्यों को लाकर जमीन पर उतारने का प्रयास ये निश्चित रूप से सराहनीय है सांसद रमेश अवस्थी के इस परिश्रमी कार्यकाल के दस माह का समय होने पर कानपुर के व्यापारी और वैश्य समाज में उत्साह है, खुशी है कि कहीं ना कहीं इस कार्यकाल के शेष चार वर्ष एक माह का समय कानपुर के विकास का स्वर्णिम समय होगा जहां कानपुर के विकसित मॉडल के रूप में उभर कर अब तक के सबसे विकसित स्वरूप को प्राप्त होगा और कहीं न कहीं सांसद रमेश अवस्थी की कार्यकुशलता और समर्पण के कारण कानपुर का विकसित स्वरूप निखर कर देश प्रदेश के सामने आएगा जिससे कानपुर की 50 लाख से अधिक जनता सीधे लाभान्वित होगी।
विनोद गुप्ता के नेतृत्व ने व्यापारियों ने सांसद रमेश अवस्थी के दस माह के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से जुड़ी उपलब्धियों का चित्रण अलग अलग कार्यों को दर्शाते हुए कानपुर के वैभव को गौरवान्वित करने वाले विकास कार्यों का अंकित चित्रण सांसद रमेश अवस्थी को भेंट किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित- नौघड़ा कपड़ा कमेटी अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल अरोड़ा, ईश्वर वर्मा, कानपुर मार्बल एंड टाइल्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गुप्ता, दोसर वैश्य समाज के अध्यक्ष विजय गुप्ता, श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, विराट गुप्ता, सीसामऊ व्यापार मंडल से बृज बिहारी वर्मा, घूमनी बजार से शीबू गुप्ता, कानपुर कपड़ा कमेटी से दीपक खन्ना, बारदाना व्यापार मंडल मंत्री सक्षम गुप्ता, किशोर चुग, डीके गुप्ता, विशाल दुबे, प्रकाश गुप्ता आदि।
सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल के बाद राष्ट्रपति पर भी सख्त:कहा- राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो का अधिकार नहीं, तीन महीने में बिल पर फैसला अनिवार्य
13/04/2025
आगरा में नववर्ष आनन्द मेला समिति के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष संवत् 2082 के उपलक्ष में 31 कुण्डीय महायज्ञ
13/04/2025
आज पुलिस महानिदेशक बिहार का आगमन पुलिस कार्यालय गया मे हुआ l
13/04/2025
अमौली कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शासन से मिली तीन नई एंबुलेंस चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
13/04/2025
*सर्प दोष से मुक्ति पाने को बेटी को मार डाला, कोर्ट ने मां को सुनाई फांसी की सजा*
13/04/2025
*आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत; कई घायल*
13/04/2025
आगरा में भीमनगरी आयोजन हेतु मुख्यमंत्री आगमन के दृष्टिगत मंडलायुक्त महोदय जी के द्वारा तैयारियों निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13/04/2025
*’बढ़िया चाय और शांत माहौल’, मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच यूसुफ पठान की पोस्ट पर बवाल; भाजपा ने खूब सुनाया*
13/04/2025
*अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया – जय प्रकाश वर्मा* *स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा के प्रतीक थे बाबा साहब- जय प्रकाश वर्मा* *14 अप्रैल की तैयारी पूरी,कल होगा दलितो के महाकुंभ का आयोजन- जय प्रकाश*
13/04/2025
*पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग* *********************************** 👉 *सपा अधिवक्ताओं में भयंकर आक्रोश, दर्ज कराई FIR*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!