
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की मासिक बैठक आयोजित,कॉ लोनी निर्माण में देरी पर जताई चिंता
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन
उत्तर प्रदेश शाखा-जवाहरपुर की मासिक बैठक कमेटी हाल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष इं. राजू सिंह ने की, जबकि संचालन शाखा सचिव इं. दुर्गपाल सिंह ने किया।
बैठक में परियोजना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से कॉलोनी निर्माण में हो रही देरी पर कर्मचारियों ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा न होने से उन्हें आवास की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है।
इस संबंध में संगठन द्वारा उत्पादन निगम लखनऊ प्रबंधन को मुख्य अभियंता जवाहरपुर के माध्यम से पत्र भेजकर कर्मचारियों की कठिनाइयों से अवगत कराया गया है। बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया और जल्द समाधान की अपेक्षा जताई गई।
बैठक में संरक्षक मुकेश यादव, अध्यक्ष राजू सिंह, सचिव दुर्गपाल सिंह, उत्पादन निगम महासचिव नवीन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार द्विवेदी देवेंद्र कुमार पाल, अभिमन्यु सिंह, दिनेश कुमार, गिरीश चंद्र पटेल, ओमवीर सिंह, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, रामेश्वर कुमार, निखिल, मांगेराम आदि उपस्थित हुए।