
मुरादाबाद में अभिभावकों ने ‘मुरादाबाद पैंट्स ऑफऑल स्कूल’ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक केकार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा किप्राइवेट स्कूल मनमाने हंग से फीस बढ़ा रहे हैं। इसकेअलावा स्कूल की ड्रेस और किताबों के नाम पर भीखुली लूट मची हुई है। इसे तत्काल रोका जाए।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करनेपहुंचे अभिभावकों ने कहा कि, प्राइवेट स्कूल पूरी तरहसे निरंकुश हो चुके हैं। मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई जारही है। बार-बार प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने के बादभी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग निजी स्कूलों कीमनमानी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा
hoप्रदर्शनकारी अभिभावकों ने कहा कि, छोटे – छोटे बच्चोंकी किताबें 10- 10 हजार रुपए में आ रही हैं। किताबेंसिर्फ उन्हीं दुकानों पर मिल रही हैं जिन पर स्कूलवालों ने तय कर रखा है। स्कूल की किताब स्कूल द्वाराबताई गई दुकान के अलावा किसी अन्य दुकान पर नहींमिलेगी। इसकी वजह से दुकानदार किताबों के मनमानेदाम वसूल कर रहे हैं।
ड्रेस के मामले में भी यही हाल है। स्कूल की यूनिफार्म यातो स्कूल अपने कैंपस में ही काउंटर लगाकर डिस्ट्रीब्यूटकर रहे हैं या फिर इसके लिए स्कूलों ने कोई एक दुकाननिर्धारित कर दी है। स्कूलों की मनमानी की वजह सेअभिभावकों की जेब पर डाका पड़ रहा है।प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने मांग की है कि, शिक्षाविभाग और जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानीपर तुरंत रोक लगाए।