
संवाददाता/ तिलक राम पटेल पिथौरा/ छत्तीसगढ़
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 अंतरजिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल)
पुलिस चौकी सोनाखान
दिनांक 15.04.2025
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 अंतरजिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों को ग्राम कसौंदी-राजादेवरी मेनरोड में नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया
कार्यवाही में आरोपियों से ₹1,15,480 कीमत मूल्य का 11.548 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
साथ ही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त
ऑपरेशन विश्वास” के तहत चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 14.04.2025 को चौकी सोनाखान की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कसौंदी-राजादेवरी मेनरोड में नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 अंतरजिला आरोपियों को पकड़ा गया है
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों एवं उसके मोटरसाइकिल का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों के पास रखें बैग एवं थैला से पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 11.548 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹1,15,480 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध चौकी सोनाखान थाना कसडोल मे अपराध क्र. 255/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है
आरोपियों के नाम
- टोपसिंह पटेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम बिरसिंहपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद
- मनीराम सिदार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बिरसिंहपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद
जप्ती
- अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 11.548 किलोग्राम कीमती ₹1,15,480
- एक बिना नंबर HF डीलक्स मोटरसाइकिल
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.