गार्नियर बडेर में चोरों ने किया हाथ साफ माताजी के चवर व अखंड ज्योति लै उडै चौर
गांव में आए दिन होते रहती चोरियां चोरों के हौसले हुए बुलंद यहां तक की भगवान को भी उन्होंने नहीं छोड़ा एक मामला ऐसे ही गर्मियां बड़े का आया सामने बीते कुछ दिनों पहले माता जी की प्रतिष्ठा हुई थी इसी बड़े में मगर चार दिन बाद वही बडेर में चोरों ने किया हाथ साफ लोग भगवान को भी नहीं बक्सा