
प्रेस नोट
*पशुपालन विभाग में कार्मिकों पर दमनात्मक कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
सवाई माधोपुर 24/03/2025| अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर आज जिला कलेक्टर महोदया को माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार एवं मुख्य सचिव के नाम महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाशनारायण सैनी एवं जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि पशुपालन विभाग में कुछ अव्यावहारिक नवाचारों के कारण विगत 6 माह से भय का वातावरण बना हुआ है जिससे विभाग के अधिकारियों,/ कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने का अव्यावहारिक/ अतार्किक निर्णय लिया गया था, विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। माननीय मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने के संबंध में प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में विचाराधीन है।
शासन द्वारा बलपूर्वक उक्त व्यवस्था को लागू करने के उद्देश्य से विभाग के लगभग 30 निर्दोष कार्मिकों को अकारण निलंबित कर विभाग में तनाव उत्पन्न कर दिया है। महिला पशुधन निरीक्षकों को वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति हेतु विवश किया जा रहा है जो महिलाओं की निजता पर हमला है । उल्लेखनीय है कि राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ , महासंघ का प्रमुख घटक संगठन है। अव्यवहारिक नवाचारों के कारण पशु पालन विभाग के निर्दोष कार्मिकों पर हो रही दमनात्मक कार्यवाही को महासंघ बर्दाश्त नहीं कर सकता।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने निर्णय लिया है कि दो दिवस में पशुपालन विभाग के निर्दोष कार्मिकों की निलंबन बहाली तथा दोषी अधिकारियों पर ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 26 मार्च 2025 से फार्मर रजिस्ट्री शिविरो में समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जावेगा जिसकी समस्त जवाब देही राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर लड्डूलाल लौधा पूर्व जिलाध्यक्ष, पंचम भाटी पूर्व जिला मंत्री, शंकरलाल सैनी राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, हरिशंकर गुर्जर जिला संरक्षक, दिलराज सिंह चौहान राजस्थान पंचायत राज माध्यमिक शिक्षक संघ, राजेश सैनी संविदा कर्मचारी संघ, अशोक पाठक पूर्व जिला संयोजक, नीरज मीना जिलाध्यक्ष राज. पशु पालन कर्मचारी संघ, पुरुषोत्तम शर्मा राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज कर्मचारी संघ, जगमोहन महावर, राधारमण उपाध्याय, दौलतराम गोयल, राजेश सिंघल, रमेश मीणा, राजेंद्र मीणा, देशराज मीणा, भूपेंद्र गुप्ता, पंखीलाल मीणा, विश्वेश सिंह मीणा, राजेंद्र प्रसाद मीणा, नरसीलाल मीणा, विनोद मीणा, राकेश मीणा, कमलेश मीणा, राजेश मीणा सहित महासंघ सबद्ध कर्मचारी संगठन के कर्मचारी उपस्थित रहे।