विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्वयं केंद्र में जाकर भरा महतारी वंदन योजना का प्रपत्र
महासमुन्द/रायपुर। प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
केबिनेट में निर्णय पर मुहर लगने के बाद 5 फरवरी से पंचायत एवं निगम स्तर पर फार्म भरने की प्रक्रिया चालू हो गयी है,रायपुर उत्तर विधानसभा में भी सभी वार्डों में शिविर लगाकर हितग्राहियों का फार्म भराया जा रहा है, इसी कड़ी में आज रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा जी ने विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के शिविर का औचक भ्रमण किया तथा पारदर्शिता से काम करने का निर्देश दिया,इस दौरान उन्होंने स्वयं बैठकर महिलाओं का फार्म भी भरा।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश के विष्णुदेव सरकार को महिला सशक्तिकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।