खबरें कुछ हटके खबर कुछ
आपको बताते चले कि छिंदवाड़ा पर रोजगार के अभाव के कारण मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नही लै रही है,,, काम की कमी के कारण उनका शौषण निरंतर जारी है,,, कामगारो को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है ।
सामूहिक बीमा, पी,एफ, सामाजिक सुरक्षा, साप्ताहिक अवकाश 8 घंटे की सेवा आदि दिया जायै।
छिंदवाड़ा जिले के विधायक दल एवं राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि मजदूरों एवं सुरक्षा गार्ड पर हो रहे अत्याचारों को बनाने के लिए एक निजी कानून बनाए जिससे कि ठेकेदार एवं मलिक उनका एवं सभी कामगारों को इपीएफ पेंशन सामूहिक बीमा दिया जाए