
छिंदवाड़ा समाचार भक्ति भाव से मंगल मूर्ति को दी विदाई पूजा गणपति बप्पा मोरिया छिंदवाड़ा के बड़े पंडालून में आज निकलेंगे राजा महाराजा बादशाह की आज होगी विदाई भक्ति शोभा यात्रा अनंत चतुर्थी पर मंगलवार को भक्त श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम प्रारंभ हुआ किसी क्रम में बुधवार को लाल बाग के बादशाह छिंदवाड़ा के महाराजा मोहन नगर के राजा और बड़कला के महाराज की विसर्जन प्रभा यात्रा निकाली जाएगी इसका नवयुवक मंडल छिंदवाड़ा के अध्यक्ष ने बताया है कि लाल बाग के बादशाह के प्रतिमा की विसर्जन शोभा यात्रा आज दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी समिति के जयपाल सिंह भामरा ने बताया है कि जबलपुर के प्रसिद्ध ढोल उज्जैन से भोले की बारात सोनाखाड़ के शिव तांडव ग्रुप के सदस्य अपनी प्रस्तुति देंगे शोभा यात्रा में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है,,,,, छिंदवाड़ा के महाराजा गणपति धनराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थापित विसर्जन शोभायात्रा आज गुड़िया नाका स्थापना स्थल से 1:00 बजे निकलेगी महाराज का आदि योग व्रत का निर्माण समिति सदस्य द्वारा किया गया साथ ही मात्र शक्ति की विशाल रैली भी निकाली जाएगी,,,,
श्री गणेश सेवा समिति द्वारा स्थापित किए जाने वाले मोहन नगर के राजा प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आज मोहन नगर से प्रारंभ होगीतथा पृथला के महाराज की प्रतिमा विसर्जन स्थल शोभा यात्रा निकाली जाएगी धीरज सूर्यवंशी ने बताया कि नागपुर की प्रसिद्ध खिलाड़ी और कोर्ट से सुसज्जित दरवार आदिवासी नृत्य दल मंडल का अखाड़ा आकर्षक रहेंगे ।।।
नाम आंखों से भक्ति भाव से गणपति बप्पा की विदाई बच्चों में खासकर उल्लास एवं उमंग तथा मायूसी देखने को मिली अपने परिजनों के साथ मंगलवार को विसर्जन स्थल पर छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणपति बप्पा को नाम आंखों से विदाई दी तथा अपनी इच्छा विश्व उनके कान पर कहानी बड़े उमंग एवं उल्लास के गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस निकाल दिया किनारे भी लगे ।
जिला प्रशासन एवं विसर्जन समिति के करकर पर्पल विसर्जन स्थल पर निगरानी है वह लोगों को विधायक देने के निरंतर कार्य कर रही है ।