थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव लिसडी मेले मैं हजारों वर्षों से बाबा दरगाई की मजार पर मेले का दूसरे दिन भी आयोजन हर वर्ष की तरह किया जा रहा है,!
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे
हुए हैं ! सुरक्षा व्यवस्था में चाक चौबंद बना रखी है जिन्होंने
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रहे हैं! मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झंझटो से
बचने के लिए इस बार पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क की गई है!
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेले का आवागमन और मेले की सुंदरता भाव में बनी हुई है ! दरगाह मंदिर के महंत ने जानकारी देते बताया बसंत पंचमी पर मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मन्नत बाबा पूरी करते हैं।
तथा
व्यवस्था, बाबा दरगाह मेला का भव्य रूप से बना हुआ है ! मेले में पहले लाखों श्रद्धालु बाबा की मजार के दर्शन कर चुके हैं ! मेले में आने लगातार दूसरे दिन हजारों की संख्या में आले
वाले सभी श्रद्धालुओं की मान्यता है ! बाबा के दरबार में जो भी भक्त आता है उसकी मन्नत पूरी होती है। दरगाह मेले में आने वाले श्रद्धालु की बाबा मन्नते जरूर पूरी करते
हैं!
2,509