हापुड़ से संवादाता
दयानन्द कुमार
हापुड़।को जिलाधिकारी महोदया प्रेरणा शर्मा के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के निर्देशन में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय समारोह के आयोजन एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तगर्त मेगा इवेंट अनंता कार्यक्रम का आयोजन विकास ग्लोबल स्कूल हापुड़ में किया गया जिसके माध्यम से बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, महिलाओं की प्रेरक कहानियां दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार की जिम्मेदारी का हिस्सा बन सके। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि रिया वर्मा एक छोटे से शहर से होने के साथ-साथ उन्होंने तैराकी की एथलीट का सफर तय करते हुए 2018 में जनपद की तैराकी में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। रिया वर्मा ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर अपने सपनों को सच कर रही है उनकी कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने की राह में आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके साथ-साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई, तथा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंम्बर 1090 वूमेन पावर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉनसरशिप आदि की जानकारी दी गयी कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय/जिला बाल संरक्षण इकाई से हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता, के साथ वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबन्धक सोनिया, एवं रविता आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।