A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

उपदर्वियों द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के झंडे तथा बैनर उखाड़ फेंके

गांव में आक्रोश का माहौल

जनपद हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में बीती रात जमकर उत्पाद मचाया
आपको बता दें 14 अप्रैल को डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पुलिस अनुमति के साथ अच्छी तरह बैनर पोस्टर और झन्डे द्वारा करके बनाई गई थी बीती रात को पाल समाज में एक बारात आयी जिसमें पाल समाज के पंकज s/0 शुशील, मनीश s% नरेश, दुष्यन्त s% धर्मेन्द्र, आदि द्वारा बैनर और घरों पर लगे झन्डे फाड़ दिये गये और प्रतिमा पर लगे बैनर को क्षति ग्रस्त कर दिया गया सुबह जब ग्रामीण देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जिसकी सूचना डायल 112 पर को गई घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे CO आशुतोष शिवम थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ ग्राम हाजीपुर पहुंचे जिसमें मौके पर एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में मौके पर क्षेत्र इंचार्ज कमल सिंह पुलिस बल तैनात तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। उपदर्वियो के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!