जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के बरठी ग्राम के ग्राम प्रधान संतोष यादव का वास्तविक कार्य देखकर आप भी कहेंगे कि नहीं यह फोटो खिंचवाने वाला सफाई कार्य नहीं है, बल्कि दिल से किया गया काम है। गांव में जहां सफाई कर्मी कार्य दिवस के दिन साफ सफाई करता है तो वहीं ग्राम प्रधान छुट्टी के दिन सड़क पर गांव के महिलाओं बच्चों द्वारा शौच किए गए रास्ते का खुद सफाई करते हैं। इसकी चर्चा लोगों में जोरों पर है।
ब्रैकिंग न्यूज़
चन्दौली चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के बरठी ग्राम के ग्राम प्रधान संतोष यादव का वास्तविक कार्य देखकर आप भी कहेंगे कि नहीं यह फोटो खिंचवाने वाला सफाई कार्य नहीं है, बल्कि दिल से किया गया काम है।आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के बरठी गांव के ग्राम प्रधान संतोष यादव वास्तविक कार्य करने में दिलचस्पी रखते हैं, जिसका नमूना है कि वह गांव में नियमित साफ सफाई कराते है। जहां कार्य दिवस के दिन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य किया जाता हैं, वही छुट्टी के दिन ऐसे गंदे स्थान की खुद सफाई ग्राम प्रधान करते हैं, जहां की सफाई कर्मी भी साफ करने में कतराता है। हैं कि गांव के बरठी गांव से गुजरने वाले सकलडीहा स्टेशन अमडा रोड पर महिलाओं बच्चों के द्वारा शौच किया गया गंदगी का भरमार है। जिसकी सफाई स्वयं ग्राम प्रधान कर रहे हैं और लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं कि घर में शौचालय का प्रयोग करें बाहर में शौच ना करें, जिससे बीमारी फैल सकती है। स्वच्छता अभियान के तहत जहां नेता से लेकर अधिकारी तक केवल फोटो खींचाने का काम करते हैं, उसे दौर में ग्राम प्रधान का वास्तविक कार्य देखकर लोग वाह वाह कर रहे हैं और इस ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना हो रही है।