अलवर: श्री लइना बाबा सरकार की विशेष अनुकंपा से नवरात्रि के उपलक्ष्य में स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर के श्री शिव खाटू श्याम जी के मंदिर के समस्त भक्त जनों के विशेष सहयोग से स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर के श्री शिव खाटू श्याम जी के मंदिर में चल रही 7 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा में श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने आज छठवें दिन शिव पुत्र कार्तिकेय एवं माता पार्वती जी के पुत्र गणेश जन्म की कथा सुनाई तथा गणेश जन्म की भब्य झांकी दिखाई जिसे देखने के लिए आज बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की उपस्थिति रही।।कथा के पूर्व कथा के मुख्य यजमान रमेश कुमावत पत्नी मोना ने आज छठवें दिन बड़े विधि विधान से श्री शिवमहा पुराण का एवं शिव पार्वती का पूजन किया। कथा सुनने वालों में आज छठवें दिन मोतीलाल सैनी पूर्व पार्षद पत्नी मीरा सैनी श्योलाल पुरा .धन सिंह साहू श्योलालपुरा . अलवर के नागौर जिले से पधारे सत्यनारायण शर्मा. राजगढ़ से पधारे नीरज महेश्वरी. श्योलाल पुरा अलवर के राहुल सैनी. नितिन सैनी. आयूष साहू .किशन साहू. अमान. कुलदीप माथुर पार्षद अलवर तथा रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं। यह जानकारी श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से साथ में आईं बापू जी की धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को अन्तिम सातवें दिन बापू जी 12 ज्योतिर्लिंग की कथा सुनाकर 7 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा का समापन कर देंगे हवन दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 8:15 बजे किया जाएगा।
2,517