शामली। सहारनपुर से जीएसटी की एसआईबी टीम ने शामली में स्थानीय सचल दल के साथ मिलकर मोहल्ला सलेक विहार में एक गोदाम पर छापा मारा। टीम ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया लिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गोदाम का ताला खोला गया। गोदाम से माल से लदी दो पिकअप गाड़ी और एक मिनी ट्रक बरामद किया गया। बरामद गाड़ियों को सहारनपुर ले जाया गया। अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामान की जांच की जाएगी।
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से जीएसटी की एआईबी की टीम शामली पहुंचे। उन्होंने स्थानीय सचल दल के अधिकारियों के साथ दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला सलेक विहार में नूर हसन के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम पर उस समय ताला लगा हुआ था। अधिकारियों ने गोदाम संचालक से फोन पर बात कर मौके पर बुलाया, लेकिन उसने शहर से बाहर होना बताया। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया।अधिकारियों की सख्ती के चलते गोदाम संचालक का पुत्र चाबी लेकर पहुंचा। इसके बाद गोदाम का ताला खोला गया। एसआईबी के अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम से दो पिकअप गाड़ी और एक मिनी ट्रक मिला। तीनों गाड़ियों में सामान लदा हुआ था। एसआईबी टीम ने माल से लदी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और उन्हें सहारनपुर ले गई। इन गाड़ियों में किराना, कपड़ा, बिजली, स्क्रैप आदि मिश्रित सामान लदा होना बताया गया है।अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली से जीएसटी की चोरी करके माल शामली लाया जा रहा है। इस सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, गाड़ियों में लदे सामान की जांच की जाएगी। इसके बाद सही स्थिति सामने आएगी।