रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — राज्यसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस विधायकों की और से क्रास वोटिंग की गई है, अब यह संख्या कितनी है इसका खुलासा करना फिलहाल मुश्किल है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी राज्य सभा के लिए हिमाचल से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से हर्ष महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है। सिंघवी की जीत विधायकों के संख्या बल के आधार पर निश्चित मानी जा रही थी परन्तु अब पार्टी में क्रास वोटिंग के चलते स्थिति स्पष्ट नही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस का कोई विधायक बिका हुआ नही होगा तो हम आवश्यक जीत प्राप्त करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया । यदि यहां से भाजपा के उम्मीदवार जीतते हैं तो यह हिमाचल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।
2,509