A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़जशपुर

बाराती बनकर जंगल मे घुस गई पुलिस टीम उसके बाद पूरे जंगल मे मच गई भगदड़ , पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा , एसपी ने थानेदार को किया सस्पेंड ,

बाराती बनकर जंगल मे घुस कर गई

रिपोर्टर- गुलाब यादव

जशपुर।जंगल मे काफी लंबे समय से चल रहे जुआखोरी पर आज अचानक शामत आ गयी । पुलिस बाराती के बेश में जंगल पहुँच गयी और जुआ खेल रहे जुआरियों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ना शुरू कर दिया इतना ही नहीं एक थानेदार को भी सस्पेंड कर दिया गया । पूरा मामला जिले के फरसाबहार का है।

थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 05.03.2024 को उक्त जंगल में पुनः जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी 1-रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा, 3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा, 4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड, 5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा, 6-मो. ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार, 7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।

जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक अंबरीष शर्मा थाना प्रभारी बागबहार, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिषन प्रभात, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 707 मनोज भगत, आर. अनिष एक्का, आर. 649 वाल्टर केरकेट्टा, सैनिक भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!