
प्रहलाद राम गुर्जर के घर रामनवमी के शुभ अवसर पर गृह होम व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रोहट क्षेत्र के चत्रराड़ा भाकरी में प्रहलाद राम गुर्जर राजू गुर्जर के घर रामनवमी के शुभ अवसर पर गृह होम वह सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भाई बंधुओ ने शिरकत की इस दौरान मेवाराम जी, वार्ड पंच विरम भाई गुर्जर ,भाजपा नेता कनजी गुर्जर, ग्राम सेवा सहकारी समिति खारड़ा के उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ,रतन लाल जी ,शांतिलाल ,सुनील, मांगीलाल जी, ठेकेदार सोहन जी ,संपत जी गुर्जर ,नाथूराम गुर्जर, तेजाराम जी गुर्जर ग्राम वासी मौजूद रहे















