
विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह स्थित पंचायत भवन में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी दिनांक 5 जनवरी 2026 को सतगुरु नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल एवं सराहनीय आयोजन किया गया। यह शिविर हर माह की 5 तारीख को नियमित रूप से आयोजित होता है, जिसे विंढमगंज गायत्री परिवार के नेतृत्व में निरंतर जनसेवा के रूप में संपन्न कराया जा रहा है।
शिविर में क्षेत्र के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान कुल 250 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनका नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। जांच के उपरांत 73 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जबकि 38 गंभीर मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना किया गया। चयनित मरीजों को ऑपरेशन से पूर्व आवश्यक परामर्श, दवाइयां एवं पूर्ण मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया गया।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाली चिकित्सक टीम में हेमराज यादव, श्याम द्विवेदी, दयाराम सिंह, मनीष सिंह एवं राज यादव शामिल रहे। चिकित्सकों ने अत्यंत धैर्य, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। ग्रामीणों ने चिकित्सकों की टीम एवं आयोजनकर्ताओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर गायत्री परिवार विंढमगंज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से रामदास कुशवाह, हुलास राम यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, लवकुश चंद्रावंशी, प्रेम कुशवाहा, सूरज शर्मा, जिधन एवं अदि सहित अन्य सदस्यों ने पंजीकरण, मरीजों की व्यवस्था, दवाइयों के वितरण तथा परिवहन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण अंचल के लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर दृष्टि के साथ सम्मानजनक और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। ग्रामीणों ने इस पुनीत जनसेवा कार्य के लिए गायत्री परिवार एवं सतगुरु नेत्र शिविर से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाने की अपेक्षा जताई।











