A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखण्ड भारत महोत्सव : सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता में गुफराना बनीं विजेता, साक्षी को द्वितीय व आनंदी अग्रहरी को तृतीय स्थान

गणतंत्र दिवस पर दुद्धी तहसील प्रांगण में दिखी सांस्कृतिक छटा, 86 एकल व 22 ग्रुप डांस प्रतिभागियों ने मचाया रंग

दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में दुद्धी तहसील प्रांगण में आयोजित भव्य सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता उत्साह, उमंग और देशभक्ति से सराबोर रही। प्रतियोगिता में जज पैनल नित्यानंद मिश्रा, रितु सोनी एवं विवेक पांडे द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार एकल डांस प्रतियोगिता में गुफराना ने प्रथम पुरस्कार, साक्षी कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार तथा आनंदी अग्रहरी ने तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया।
वहीं ग्रुप डांस प्रतियोगिता में ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ ग्रुप ने प्रथम, XXI ग्रुप ने द्वितीय तथा शिवाजी डांस ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 86 एकल डांस एवं 22 ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों व बच्चियों ने देशभक्ति, भक्ति, कथक सहित विविध सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विनीत सिंह (विधान परिषद सदस्य, मिर्जापुर/सोनभद्र), श्रवण सिंह गोंड़ (निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी), नंदलाल गुप्ता (भाजपा जिलाध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी (सेवानिवृत्त जिला जज), मान सिंह गोंड़ (ब्लॉक प्रमुख, म्योरपुर), कमलेश मोहन (चेयरमैन, दुद्धी नगर पंचायत), मनोज सिंह बबलू (पूर्व मण्डल अध्यक्ष) एवं दीपक शाह (मण्डल अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे उन्हें भविष्य में बड़े मंचों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है।
पुरस्कार वितरण के अंतर्गत एकल डांस के प्रथम पुरस्कार में एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार में रेंजर साइकिल, तृतीय पुरस्कार में मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किया गया। वहीं ग्रुप डांस में क्रमशः ₹5100, ₹3100 एवं ₹2100 की पुरस्कार राशि दी गई, साथ ही सभी योग्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष जायसवाल, अविनाश गुप्ता एवं सुमित सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरी, विष्णु अग्रहरी, पंकज अग्रहरी, निरंजन जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरी, विनोद जायसवाल, त्रिभुवन यादव, प्रेमनारायण, मोहन सिंह, राहुल अग्रहरी, प्रियांशु अग्रहरी, विकास कश्यप, अभिषेक गुप्ता, कुंदन कुमार, पीयूष कसेरा, मुकेश जायसवाल, मोहित जायसवाल, विकास सोनी, दिवाकर, ऋषभ, श्याम अग्रहरी, अमन जायसवाल, आयुष केशरी सहित बड़ी संख्या में दुद्धी नगर एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!