
आज रोहट के देवान गांव से कांग्रेस के “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान का शुभारंभ।
भाजपा गरीब मजदूर किसान विरोधी पार्टी – मास्टर पीराराम पटेल
पाली रोहट
दिनांक २७ जनवरी मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त ब्लॉक प्रभारी ताराराम सीरवी के मुख्य आतिथ्य व ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर पीराराम पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस जनो ने आज रोहट उपखण्ड के देवान गांव में मनरेगा स्थल पर पहुंच कर “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान का शुभारंभ किया गया इस दौरान मनरेगा श्रमिकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रभारी ताराराम सीरवी ने कहा तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जनहित में गरीब मजदूरों के पलायन को रोकने और उन्हें रोजगार देने के उद्वेश्य से संसद में कानून बनाकर मनरेगा योजना को लागू किया जिसे भाजपा सरकार बंद करना चाहती है सीरवी ने नरेगा बचाओ देश बचाओ के नारे लगाकर “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान को गांव ढाणी तक पहुंचाने की अपील की इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर पीराराम पटेल राणा ने बताया कि भाजपा गरीब मजदूर व किसान विरोधी पार्टी है मनरेगा का नाम बदलना तो मात्र भाजपा सरकार का बहाना है असल में उनकी मंशा रोजगार गारंटी कानून को खत्म कर गरीब मजदूर की कमर तोड़ना है पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भींडर ने कहा कि भाजपा की सरकार खुद काम कुछ कर नहीं रही है और तत्कालीन कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर योजनाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है भाजपा की गरीब मजदूर किसान विरोधी नीतियों के कारण ही आज सोना चांदी के दाम बे लगाम हो गए है और आज सोना चांदी आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है इस अवसर पर सोजत के कांग्रेस नेता भरत सिंह कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मण मेघवाल विक्रम चौहान गोविंदराम हीरागर कल्याणसिंह गीगाराम कमलादेवी गीतादेवी धापूदेवी मंजूदेवी कांता नवली सहित दर्जनों मनरेगा श्रमिक पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।





