
“खबर’वंदे भारत न्युज चेनल की”। जिला प्रतिनिधी:-डा.पंजाबराव खाडे. 8806356595. आनलाईन गेम,लाटरी बंद हो…! लग रही है लत,तबा हो रहे है युवा,नागरिक…! केंद्र,राज्य सरकारे संज्ञान ले…! बडी तेजगती से बड रही है युवां,नागरिकों मे आनलाईन गेम की लत, झटपट श्रीमंती के लालच मे तबा हो रहे है। कर्जबजारी, बेकारी,घरघर मे माणसिक तणाव के बढते आत्महत्या के प्रमाण बड रहे है। आज का युवा,नागरिक लथखोर होते जा रहे है। केंद्र सरकार नफाखोरी के चलते तमाशा देख रही है। ‘गेम आफ स्कील’ के अंतर्गत चलनेवाला यह भयावह,जानलेवा गेम है। ईस तरह शायद ‘महाभारत’ मे रहा होगा। हम सबने सुना है। तबाह हो गये थे कौरव,पांडव। एक गेमिंम कंपनी ने एक साल का सिर्फ 6,384 कोटी सरकार को जी्एस टी भरा है। पुरे ईंडीया मे 71 कंपनी मिलाकर 1,12 लाख कोटी टॅक्स चोरी कि है। ऐसी खबर सामने आई है। सरकारने कुछ पैसे के लिए युवा,नागरिकों के जान, माल से खेलना बंद करे। जिन्होंने टॅक्स चोरी की है उन पर सक्त कार्यवाही हो। तथा यह हमेशा हमेशा के भारत मे बंद हो। महाराष्ट्र मे अधिवेशन के चलते कुछ आमदार, खासदारोने लोकसभा अधिनियम 377 अंतर्गत मुद्दा उठाया पर महाराष्ट्र सरकार सोच समझकर आखें मुदकर बैठी है। समाज,सोसायटी,युवा,नागरिकों के लीये महाराष्ट्र सरकार ने चुप्पी साधना बरबादी का बिगूल नही है तो क्या है ?










