A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेक्राइमखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वाझारखंडदेशनई दिल्लीमौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकार

गढ़वा में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, चोरी पर रोक व सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

नगर ऊंटारी कांड के उद्भेदन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी सम्मानित

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा: जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 17 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में बायो डायवर्सिटी पार्क, रंका में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष रूप से आभूषण दुकानों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग व कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

साथ ही थाना क्षेत्रों में स्थानीय व्यवसायियों के साथ सुरक्षा ऑडिट बैठक करने, घटनास्थल से फिंगर प्रिंट सहित अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने पर जोर दिया गया, ताकि अनुसंधान को और सशक्त बनाया जा सके।एसपी ने गढ़वा एवं मेराल थाना क्षेत्र में तार चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन करने, आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर समयबद्ध तैयारी करने तथा पॉक्सो एक्ट से जुड़े लंबित मामलों का विधिवत एवं त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु प्रस्ताव समय पर भेजने, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटनाओं में कमी लाने पर भी विशेष बल दिया गया।
इसके अलावा पुराने लंबित कांडों के निष्पादन, नियमित वाहन चेकिंग अभियान, ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध कार्रवाई, SC/ST एवं पॉक्सो मामलों के अनुसंधान में तेजी, नक्सल कांडों के शीघ्र निष्पादन, पेट्रोलिंग पार्टी की QR कोड से निगरानी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर प्राप्त करने, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन, वारंट व कुर्की निष्पादन, साइबर अपराध, एनडीपीएस, आईटी एक्ट सहित अन्य मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को दिए गए।

अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य पोर्टल पर कांडों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
अपराध गोष्ठी के उपरांत सामूहिक पिकनिक भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर ऊंटारी थाना कांड संख्या-184/2025 के सफल उद्भेदन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में
नीरज कुमार (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा),
सत्येंद्र नारायण सिंह (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर),


चिरंजीव मंडल (प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गढ़वा),
अनिमेष शांतिकारी (थाना प्रभारी, डंडई),
उपेन्द्र कुमार (थाना प्रभारी, नगर ऊंटारी) एवं
अमित प्रशांत (पु.अ.नि., नगर ऊंटारी थाना) शामिल हैं

Back to top button
error: Content is protected !!