
गाज़ीपुर ज़िले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई बाज़ार में रविवार रात चोरों ने एक बड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किराना व्यवसायी गोविंद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू के बंद मकान में सेंध लगाकर चोर करीब 15 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन झारखंड के देवघर दर्शन-पूजन के लिए गया था। घर लौटने पर सोमवार सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची।
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार सुबह 9 बजे से सेवराई बाज़ार बंद कर चौक पर धरना शुरू किया। मौके पर पहुंचे कोतवाल शैलेश मिश्रा ने शीघ्र मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे में धरना समाप्त हुआ।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिल चुकी है और चोरी गए सामान व नकदी के विवरण के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।








