
डीडवाना-कुचामन जिले में राजस्थान राज्य में वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘आप की पूँजी, आपका अधिकार जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक नवेंदु कुमार ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन जिला कलक्टर के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले के अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और अवैतनिक निधि की सहभागिता होगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि इस अभियान के तहत डीडवाना-कुचामन जिले में 12 दिसम्बर को जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में प्रातः 10:00 बजे से मालियान सूर्य मंदिर, सिंघी बास, डीडवाना में विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड प्राप्त करने हेतु सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार लाभार्थी/दावेदार के केवाईसी अपडेट,दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूको बैंक द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि जिले के विभिन्न बैंकों में लगभग 1.31 लाख खातों में 39.23 करोड़ रुपए की राशि पिछले 10 वर्षों से लेनदेन नहीं होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के जमकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष में स्थानांतरित हो चुकी है। उन्होने बताया कि दावारहित वित्तीय सम्पत्तियों की वापसी एवं नागरिकों को दावारहित बचत को उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।


















