A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिंदगी में सफलता के रास्ते गुरु के माध्यम से खुलते है* *एम आर सोलंकी,शाखा प्रबंधक एसबीआई

जिंदगी में सफलता के रास्ते गुरु के माध्यम से खुलते है एम आर सोलंकी,शाखा प्रबंधक एसबीआई

कोजराज परिहार परिहार 

जैसलमेर/ दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्टेट बैंक आफ इंडिया शिव रोड तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एल आई सी बिल्डिंग के दोनों शाखा प्रबंधको एवं उनके सहयोगियों द्वारा बड़ाबाग स्कूल के समस्त अध्यापकों का शिक्ष क दिवस के उपलक्ष में सम्मान किया गया जिसके तहत सभी अध्यापकों को गुलाब का फूल एवं एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और इस उपलक्ष्य पर समस्त विधार्धियो को चॉकलेट और मिस्ठान वितरण किया।

श्री मुल्तान राम सोलंकी शाखा प्रबंधक शिव रोड ने अपने प्रबोधन में कहा कि मुझे विद्यालय में आकर अपार खुशी होती है जहां पर मैं उन गुरुओं के दर्शन करता हूं जिसने मुझे अल्प आयु 23 वर्ष में एसबीआई के प्रोब्सनरी ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त करने में मेरे गुरुओं का ही योगदान रहा मैं आज भी उन सब गुरुओं को इस विद्यालय में आकर इस विद्या के प्रांगण से उन्हे तहे दिल से आभार रूपी भाव प्रेषित करता हूं साथ ही में यहां के भी सभी गुरु चरणों को का सम्मान करता हूं साथी में विद्यार्थियों को भी बताया कि जिंदगी में सफलता के रास्ते गुरु के माध्यम से ही प्राप्त होते हैं विद्यालय में आपके अध्यापकों द्वारा जो भी आपके मार्गदर्शन दिया जाता है उनका अक्षरत यदि आप पालन करेंगे तो निश्चित ही आपको अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त होगी और आप अपने इच्छित मुकाम को पाएंगे साथ में प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार बोहरा ने दोनों ही बैंकों के शाखा प्रबंधको का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहां की यह हमारे विद्यालय का सौभाग्य है कि आज शहर की जिले की दोनों ही बड़ी ब्रांच के मैनेजर व समस्त स्टाफ हमारे विद्यालय में आकर और बड़ाबाग स्कूल के स्टाफ को सम्मानित करने का सौभाग्य दिया। साथ ही में मनसंचालन श्री बद्री विशाल व्यास ने किया तथा उन्होंने बताया की आज से15 साल पहले इसी बैंक के शाखा प्रबंधक बी सी माली द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर और ठंडे पानी की मशीन वाटर कूलर देने की उनके सहयोग को याद किया तथा कहा कि इस संस्थान का एसबीआई से नाता उस समय से है ।आज उन्ही संबंधों को पुनः ताजा आप दोनो शाखा प्रब्धांको द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!