A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

ढीमर खेड़ा पुलिस का मुस्कान अभियान

परिवार में रहोगे तो मुस्कान बनी रहेगी

 

कटनी

आज ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने पदमा पब्लिक स्कूल ढीमरखेड़ा के बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। अनोखे अंदाज में बच्चों को जानकारियां देते हुए थाना प्रभारी श्री चौबे ने उन्हें समझाया कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान रहे यही मुस्कान अभियान का उद्देश्य है और इसके लिए बच्चों को चाहिए कि वह हमेशा सुरक्षित वातावरण में रहे। यदि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं तो उनके चेहरों पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी। अगर कोई लालच दे तो उसके बहकावे में बिल्कुल ना आए। अगर कोई बुरी नीयत से टच करता है तो उससे दूर हटे और जोर से शोर मचाए। श्री चौबे की यह बातें बच्चों ने बड़े ही रोचक तरीके से सुनी और उसका अनुसरण करने के लिए भी उन्हें प्रेरणा मिली।
आपको बता दें कि मुस्कान विशेष अभियान के तहत प्रदेश स्तर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लिमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने पद्मा पब्लिक स्कूल ढीमरखेड़ा में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में मौजूद बच्चों को मनमोहक अंदाज में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की बच्चे भी थाना प्रभारी की बातें बड़े गौर से सुनते और तालियां बजाते दिखाई दिए।

कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!