
बस्ती उत्तर प्रदेश
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी का संचालन बन्द कराना जिला प्रशासन के लिए बना चुनौती।।
⭐ BEO व BSA की लापरवाही से 04 सटर वाले कमरे में अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी का हो रहा संचालन।
⭐ अवैध विद्यालयों के संचालन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जिले में नियुक्त किया है मजिस्ट्रेट।
⭐ जिले में मजिस्ट्रेट नियुक्त होने के बाद भी जिले में फल फूल रहा अवैध विद्यालय का करोबार।
13 नवंबर 25
कप्तानगंज – बस्ती।। विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपियापार में नगर रोड पर स्थित अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है । अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी के संचालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी ( BEO ) प्रभात कुमार श्रीवास्तव अहम भूमिका निभा रहे हैं और वाह-वाही लूट रहे है । खण्ड शिक्षा अधिकारी ( BEO ) प्रभात कुमार श्रीवास्तव अपने भ्रष्टाचार के जाल में बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA ) अनूप कुमार तिवारी को फंसाये हुए हैं । अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी से प्रतिमाह अवैध वसूली शिक्षा विभाग कर रहा है । अवैध वसूली के चलते शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी के खिलाफ कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे है ।
अवैध विद्यालय ऑक्सफोर्ड एकेडमी गोपियापार के संचालन को सोशल मीडिया पर लगातार खबरें वायरल हो रही है और सम्मानित समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।
प्रदेश सरकार ने BEO व BSA के अलावा अवैध विद्यालयों को बन्द कराने के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया है लेकिन नियुक्त मजिस्ट्रेट भी कागज में अवैध विद्यालयों पर कार्यवाही कर रहे हैं और उल्टी सीधी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार की साफ – सुथरी छवि धूमिल हो रही है और प्रदेश की मंशा पर पानी फिर रहा है ।
बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी नये वित्तीय वर्ष 2025 में ग्राम पंचायत गोपियापार में ऑक्सफोर्ड एकेडेमी अवैध विद्यालय कैसे खुल गया ? जिसको लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है । अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल पर क्या कार्यवाही की जाती है ?
















