A2Z सभी खबर सभी जिले की

मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र में सड़क हादसा बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ……

जिला संवाददाता हरिओम की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज – मैनपुरी

थाना बेवर क्षेत्र में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, मैनपुरी जनपद के थाना बेवर क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा जी.टी. रोड पर गांव नगला केहरी के पास हुआ, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में आकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान आदेश पुत्र ज्ञानचंद्र के रूप में हुई है, जो कि नगला गोदाम, शमशाबाद, जिला फर्रुखाबाद का निवासी था। आदेश अपाचे मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदेश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। बेवर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!