
हरिओम जिला संवाददाता
मैनपुरी। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में मरीज और उनके साथियों ने शुक्रवार रात स्टाफ के साथ मारपीट कर दी।
मरीज और उनके साथियों ने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए यह हंगामा किया। इस बीच सीएमएस डा.मदनलाल रात में ही ईएमओ व अन्य स्टाफ के साथ कोतवाली पहुंचे। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में बाद में समझौता हो गया।घटनाक्रम के अनुसार महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे कुछ लोग एक मरीज को लेकर पहुंचे।मरीज को पेट दर्द की समस्या थी। मौजूद ईएमओ डॉ.आदर्श सेंगर की सलाह पर एक स्टाफ ने मरीज को इंजेक्शन लगाया। थोड़ी देर बाद मरीज के साथ आए उनके साथियों ने इलाज में देरी और दूसरा इंजेक्शन न लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ईएमओ ने सलाह दी कि एक इंजेक्शन के बाद दूसरा एक घंटे बाद लगाया जाएगा। इससे आक्रोशित उनके साथियों ने गालीगलौज कर दी। स्टाफ ने विरोध किया तो मरीज भी उठखड़ा हुआ और तीमारदारों और मरीज ने स्टाफ की जमकर मारपीट की। इस दौरान करीब आधा घंटे तक इमरजेंसी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ईएमओ डॉ.आदर्श सेंगर ने मामले की जानकारी तुरंत सीएमएस डॉ.मदनलाल और कोतवाली पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस अस्पताल पहुंचती तीमारदार वहां से भाग निकले।मरीज के रूप में आए व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रात में ही सीएमएस, ईएमओ और स्टाफ को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।




