
गायत्री शक्ति पीठ के तृतीय दिवस पर दक्ष प्रजापति एवम् बारह ज्योतिर्लिंग की कथा …
भारत भूमि संस्कारों की धरती है जहां संस्कारवान व्यक्ति ही समाज में सर्व सम्मान का पात्र… व्यास आचार्य राजेंद्र महाराज
सक्ती समाचार- शिव महापुराण की कथा व्यास आचार्य पंडित राजेन्द्र ने दक्ष प्रजापति की कथा वाचन करते हुए कहा कि भारत भूमि संस्कारों की धरती है जहां संस्कारवान व्यक्ति ही समाज में सर्व सम्मान का पात्र होता है तथा संस्कार विहीन आचरण व्यक्ति को समाज में पतन की ओर ले जाता है इसलिए हम सबका दायित्व है कि भावी पीढ़ी को संस्कारित करें।
आज प्रातःकालीन पूजा में यज्ञ आचार्य देवकृष्ण महाराज के सान्निध्य में भव्य रुद्राभिषेक, पूजन_आरती के दरम्यान श्रद्धालुजन झूमते रहे और संपूर्ण वातावरण ॐ नमः शिवाय पंचाक्षरी मंत्र से गुंजीत हो गायत्री शक्तिपीठ शोभायमान लग रहा था।
यह जानकारी देते हुए भागवत प्रवाह के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ एवम् भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में दिन_प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति आयोजन के गुरुता को प्रदर्शित कर रहा है। सक्ती नगर के अलावा रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर अंचल के लोग सार्वजनिक शिव महापुराण कथा अमृत रसपान करते हुए आयोजक गायत्री परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट कर रहे हैं तथा कामना कर रहे है कि इस प्रकार के कथाओं के आयोजन निरंतर हो जिसका सर्व समाज लाभ ले सके। निश्चय ही गायत्री शक्तिपीठ का यह आयोजन आध्यात्मिक क्षेत्र का अप्रतिम उदाहरण बन गया है।





