
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार जिले के ग्राम सुहागपुरा में आम रास्ते के विवाद ने अब राजनैतिक रुप ले लिया है। गांव के आम रास्ते को लेकर ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी, जयेश संगठन ने तहसील कार्यालय पीथमपुर में धरना दिया।
जहा पर सुहागपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण जानो का आज आम रास्ते को लेकर आक्रोशित नजर आए और धरने पर बैठ गए। जहां पर तहसीलदार ने रास्ता खुलवाने के लिए आश्वासन दिये है तहसीलदार के अश्वसन से ग्रामीण जनों ने कल 11 बजे तक के लिए अनिश्चितकालीन प्रदर्शन स्थगित कर दिया है अब देखना यह होगा की उट किस करवट बैठती है




