Box cricket tournament का आयोजन TranquilTone sports club में किया गया जिसमें पूरे शहर के अलग-अलग जगहों से टोटल 16 टीमों ने भाग लिया। इन १६ टीम को 4 ग्रुप्स में बांटा गया। हर ग्रुप से टॉपर टीम को सेमीफाइनल में जगह मिली। पहला सेमीफाइनल मैच लोको बॉयज vs कोलकाता टाइगर्स के बीच खेला गया जिसको कोलकाता टाइगर्स ने जीत लिया और दूसरा सेमीफाइनल मैच अनुज एंड्रॉयड vs वी बी वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें वी बी वॉरियर्स ने जीत हासिल की।फाइनल मैच वी बी वॉरियर्स vs कोलकाता टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में मात्र 38 रनों का टारगेट दिया जिसे वी बी वॉरियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए। 4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट में बेस्ट बोलर मोनीत, बेस्ट बैट्समैन मृदुल और मैंन ऑफ द सीरीज अहमद रहे। टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट के रूप में विनोद गुप्ता (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बुंदेलखंड क्षेत्र) पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और रनर एवं विनर टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सी ए आनंद गुप्ता, विनम्र गुप्ता एवं हिमांशु गुप्ता रहे।