रायसेन जिले के औधोगिक क्षेत्र मंडीदीप में मेराज सिक्योरिटी गार्ड ठेकेदार मंडीदीप लेबर अफीसर के साथ मिलकर कर रहा मजदूर गार्ड का भरपूर शोषण मामले को लेकर मंडीदीप में लेबर अफीसर को आवेदन देने के बाद भी ठेकेदार पर नहीं होती कार्रवाई खानापूर्ति करते हे लेबर अफीसर मंडीदीप ओर आवेदन को दिवाकर रख लेते हे ओर ठेकेदार को फोन कर मोटी रकम ले लेते हे तभी तो एक जुलाई को मेराज सिक्योरिटी सर्विस के ठेकेदार मांझी के खिलाफ मंडीदीप श्रम विभाग को आवेदन देने के बाद भी आज तक कारवाई नहीं हुई लेबर अफीसर मंडीदीप को फोन करने पर कहते हे हमने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है एक सप्ताह में ठेकेदार मजदूर के पैसे दे देगा नहीं दिया तो उस कोर्ट केश कर देंगे कहना आसान हे करना मुश्किल मंडीदीप में ठेकेदार गार्ड से काम करवा लेते हे काम से निकाल देते हे ओर पैसे भी नहीं देते एवं तीस दिन ड्यूटी करने का 9000 देते हे जो कलेक्टर रेट काफी कम हे ओर बाकी पैसा ठेकेदार लेबर अफीसर से सांठगांठ कर खा जाता है मंडीदीप में मजदूर का शोषण आम बात हो गयी है परंतु लेबर अफीसर मंडीदीप कोई कार्रवाई ठेकेदार पर नहीं करते अभी बियर कंपनी में भी लेबर अफीसर ओर ठेकेदार नाबालिग बच्चों से काम कराकर उन्हें बंधक बनाकर रखा जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने मंडी में मंडीदीप लेवल अफिसर को निलंबित कर दिया था अब फिर एक ओर इन्हें इनपर कारवाई होने का जरा भी डर नहीं तभी कर रहे गार्ड का खुलकर शोषण मामले को लेकर जिला कलेक्टर रायसेनओर श्रम मंत्री श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल से होगी लिखित शिकायत