उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव प्रमुख है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 10 लाख से अधिक शिक्षक और कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड और सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षक एवं कर्मचारी, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक, फाइनेंस और सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षक, शिक्षा मित्र, विशेष शिक्षक, अनुदेशक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डेन, पूर्णकालिक और अंशकालिक शिक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पोषण योजना में कार्यरत रसोइयों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को भी कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
सरकार की योजना के अनुसार, अब शिक्षकों और कर्मचारियों को इलाज के दौरान अस्पताल में नकद भुगतान की जरूरत नहीं होगी। सामान्य बीमारी से लेकर गंभीर इलाज तक, सभी उपचार कैशलेस व्यवस्था के तहत होंगे। इससे शिक्षकों पर आर्थिक बोझ कम होगा और वे बिना तनाव के बेहतर इलाज करा सकेंगे।
मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार देर शाम कैबिनेट बैठक का एजेंडा जारी किया। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के इस फैसले को एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक कदम माना जा रहा है। शिक्षक लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने अब पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अब प्रदेश के शिक्षकों को इलाज के समय पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और सरकार उनकी सेहत की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी।
मन की शांति-आंतरिक शक्ति का आधार,अशांति-जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी : डॉ.चंद्रकांत सोनवानी
29/01/2026
उत्तर प्रदेश पुलिस के सम्मान में बना विश्व का सबसे बड़ा पुलिस बैज, डॉ. नेहा सिंह ने UAE का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की रची तैयारी
29/01/2026
सील हुई मार्किट, करोड़ों का खेल? सहारनपुर की विवादित मार्किट के पीछे ‘बड़े नेता’ का नाम, प्राधिकरण में भी गूंज
29/01/2026
होली से पहले यूपी में गहराया ‘चुनावी’ रंग, 2027 की सियासी बिसात पर सभी दल सक्रिय
29/01/2026
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगली सुनवाई तक लगाई रोक
29/01/2026
आज वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा जनता दरवार मे उपस्थित हुए कुल 45लोगो की शिकायते सुनी गईं l
29/01/2026
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की बिहार क्षेत्र की तीन दिवसीय बैठक गयाजी मे आयोजित l
29/01/2026
बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच
29/01/2026
शासकीय भूमि 1600 वर्ग फिट पर पक्की दुकान बना कर किया गया अतिक्रमण अंततः नगर निगम ने तोडा
29/01/2026
भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने देश की सर्वोच्च न्याय व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी की नई नियमावली पर रॉक लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!